एम.ए.एन.आइ.टी. भोपाल में दस दिवसीय विरासत का आयोजन 19 जनवरी से 29 जनवरी 2011 तक किया गया जिसके अंतर्गत युवाओं को अपने देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करवाते आंदोलन स्पिक मैके द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक आयामों का न केवल सीधा जुड़ाव युवा छात्रों तक पहुंचा वरन् उनकी भागीदारी ही इस विरासत की सफलता का कारण बनी।
इस आयोजन में 26 जनवरी को काव्य पाठ के अंतर्गत श्री गिरीश पंकज श्री राजीव दुबे एवं श्री अमित गंजू के साथ मुझे भी काव्य पाठ के द्वारा अपनी कविताओं को छात्रों तक पहुंचाने का अवसर मिला और मैंने ये भी जाना कि हमारी नई पीढ़ी भी साहित्य में गहरी रुचि रखती है और कविता को सुनना और सराहना भी बखूबी जानती है।