मेरे नवीनतम उपन्यास छपाक-छपाक की नायिका का नाम है- महुआ।
इस उपन्यास को लिखने के लिए मैंने आदिवासी अंचलों की कई यात्राएं
की उसी दौरान जंगल में महुआ के पेड़ मुझे बहुत भले लगते थे और
यही कारण था कि मैंने इस कहानी की नायिका का नाम महुआ रखा।
उस समय जंगल में खींचे हुए महुआ के कुछ चित्र आप भी देखिए
शायद आपको भी अच्छे लगें..................................