कटनी।
स्पिक मैके द्वारा हमारी अमूल्य सांस्कृतिक
धरोहर के विभिन्न, आयामों, शास्त्रीय संगीत, नृत्य, लोक संगीत एवं नृत्य
तथा विविध पारंपरिक लोक कलाओं से अपनी नवागत पीढ़ी को परिचित कराने तथा
अपनी भारतीय समृद्ध संस्कृति के संरक्षण संवर्धन हेतु कल शाम साधूराम
हाईस्कूल में भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह का उदï्घाटन कलेटर अशोक कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस
मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, एसडीएम तेजस्वी नाईक, डिप्टी कलेक्टर
आशीष सिंह सहित अन्य विशिष्टï हस्तियों की मौजूदगी रही। जिला प्रशासन के
सौजन्य से एवं डॉ. स्नेह चौधरी के संचालन में शुरू हुए कार्यक्रम में
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलासाधकों की प्रस्तुतियां देखने का
स्वर्णिम अवसर मिला। कार्यक्रम में महान कला साधक विश्वमोहन भट्ट का वीणा
वादन, मंगलाचरण, कौस्तवी सरकार, सूफी गायन, काश्मीर घराना, रागिनी रेणु,
परवीन, सेठी तबला, मनीष मेहरा ढोलक, दामोदर लाल घोष हारमोनियम, आविद हुसैन
सारंगी ने शानदार प्रस्तुति से जन समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कथक नृत्य
में विशाल कृष्ण जी, मोहन कृष्ण (बोल एवं पठन्त) कुशल कृष्ण तबला
ए.के.मिश्र गायन, आनंद मिश्र ने सितार पर अपनी अनूठी प्रस्तुति दी।
राजस्थानी लोक संगीत का मनोहारी प्रदर्शन एवं प्रस्तुति लांग मांग न्यार
द्वारा की गई। स्पिक मैके के सहयोग से भारतीय लोग कलाओं, शास्त्रीय नृत्य,
शास्त्रीय संगीत के लिये अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले
अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों कलासाधको का कटनी बारडोली में समागम एक सुखद
आश्चर्य एवं स्वर्णिम अवसर और उपलधि जैसा रहा। भारतीय अतुल्य समृद्ध
सांस्कृतिक विरासत को प्रत्यक्ष रूप से देखने जानने और समझने बड़ी संया में
लोग मौजूद रहे। लोग अपने बच्चों के साथ इस अभिनव कार्यक्रम का आनंद उठाने
पहुंचे। लिटिर स्टार फाउंडेन के प्रमुख एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. समीर
चौधरी का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।