फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान के साथ कुछ वक़्त
पिछले दिनों सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान के साथ कुछ वक़्त बिताने का अवसर प्राप्त हुआ . उनसे मिलने जाते वक़्त मैंने सोचा था कि कुछ दिनों पहले देखी उनकी बहुचर्चित फिल्म पान सिंह तोमर के बारे में कुछ सवाल पूछूंगा लेकिन जब मैंने उन्हें अपनी किताबें भेंट की तो उन्होंने हिंदी साहित्य पर सवाल पूछना शुरू किये बात संस्कृति तक पहुंची और मैं तय वक़्त से अधिक समय बिताकर लौटा मगर मैंने एक भी सवाल नहीं पूछा बस उनके सवालों के जवाब ही देता रहा पर लौटते वक़्त मन में गहरा संतोष था क्योंकि मैंने वो वक़्त एक ऐसे फिल्म अभिनेता के साथ बिताया जो अपने देश के साहित्य और संस्कृति के प्रति बहुत संवेदनशील है और जो फिल्म-जगत के बारे में बनी धारणा को तोड़ने की सामर्थ्य भी रखता है .
- अशोक जमनानी
--