उड़ा हुआ रंग
दीवाली पर जो टल गई थी वो पुताई अब हो रही है। माँ को घर की दीवारों का उड़ा हुआ रंग सख्त नापसंद था। मुझे तो अच्छा लगता था, एक शेर भी कहा था। आप भी सुनिए .....
दीवारों का उड़ा हुआ रंग कितना अच्छा लगता है
जब तुम पास नहीं होती तो अपने जैसा लगता है
- अशोक जमनानी