एक बात तो बताओ
एक बात तो बताओ
तुम्हारे पास अंग्रेज़ों के दिए संस्कार हैं
अंग्रेज़ों के ज़माने का कानून तुम्हारे पास है
अनगिनत झूठे केस तुम बना चुके हो
लेकिन जब अपने लिए ज़रूरत पड़ी
तो एक
केवल एक
झूठा केस ठीक से नहीं बना पाए
एक दिन में ही पोल खुल गयी
तुमने तो गब्बर सिंह का नाम
पूरा मिट्टी में मिला दिया।
- अशोक जमनानी
एक बात तो बताओ
तुम्हारे पास अंग्रेज़ों के दिए संस्कार हैं
अंग्रेज़ों के ज़माने का कानून तुम्हारे पास है
अनगिनत झूठे केस तुम बना चुके हो
लेकिन जब अपने लिए ज़रूरत पड़ी
तो एक
केवल एक
झूठा केस ठीक से नहीं बना पाए
एक दिन में ही पोल खुल गयी
तुमने तो गब्बर सिंह का नाम
पूरा मिट्टी में मिला दिया।
- अशोक जमनानी