कलामंडलम रामन कुट्टी नायर
पदम् भूषण से सम्मानित कथकली के महान गुरू कलामंडलम रामन कुट्टी नायर हमारे बीच अब नहीं हैं। कुछ वर्ष पूर्व इस महान आचार्य के साथ कुछ दिन बिताने का अवसर मिला था और जिस स्नेह के साथ वो कथकली के बारे में बताते थे वो मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। मेरी विनम्र श्रद्धांजलि ........
- अशोक जमनानी