हे राजन
सुरक्षित रहेगा सिंहासन
सुरक्षित रहोगे तुम भी राजन
देखो हम भी मस्त हैं और जमूरा
जमूरा तो हुज़ूर
यकीन दिला रहा है
कटे सर का झूठ मूठ
और सुरक्षित रहेंगे सभी सिंहासन
पर भूलना नहीं
जुटाते रहना मदारी
सजाते रहना
तमाशे
हम भी नाचेंगे सब कुछ भूल भालकर
जब तक बजेंगे
ढोल ताशे ….
- अशोक जमनानी