नर्मदा यात्रा : 2 : कपिल धारा
नर्मदा अर्थात विश्व की सर्वाधिक प्राचीन नदियों में से एक और हमारे देश की सबसे प्राचीन प्रमुख नदी। आज जहाँ नर्मदा घाटी है कभी यहाँ तक अरब सागर का विस्तार था और यही वो स्थान हैं जहाँ करोड़ों वर्ष पूर्व अफ्रीका महाद्वीप से टूटा हुआ हिस्सा भारत से आकर जुड़ गया। अब तो नर्मदा अपने छोटे से उद्गम कुण्ड से यात्रा आरम्भ करती है और जो धारा कपिलधारा तक जाती है उसका विस्तार बहुत ही कम है परन्तु सौंदर्य अद्भुत है । कपिलधारा पहुंचकर नर्मदा अपना पहला प्रपात बनाती है और लंबी छलांग के बाद फिर वही वामन रूप धरकर आगे बढ़ती है लेकिन जिस नर्मदा का कपिलधारा तक जाते हुए विस्तार इतना कम है कि कोई भी उसे चंद कदम चलकर पार कर ले वही नर्मदा विराट रूप धारण करती है तो समुद्र जैसी लगती है। इंदिरा सागर बाँध के जल ग्रहण क्षेत्र में नर्मदा की चौड़ाई है '50 किलोमीटर' … ....... अशोक जमनानी